Sunday, 18 January 2015 Ture Line लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा, आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ। बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल - "बङे हो कर क्या बनना है ?" जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है. “थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!! हंसने की इच्छा ना हो... तो भी हसना पड़ता है... . कोई जब पूछे कैसे हो...?? तो मजे में हूँ कहना पड़ता है... . ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.... यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती... यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!" दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट, ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं, पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नहीं। मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि... पत्थरों को मनाने में , फूलों का क़त्ल कर आए हम गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने .... वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।। TRUE LINES..... BHAKTI SAGAR at 10:06 No comments: Share   क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है, "जीना छोड़ देता है" ... !! 'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने में" ... ! 'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने में" ... !! 'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी, ... ! ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री"  होगी । मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!  BHAKTI SAGAR at 09:56 No comments: Share   आइये एक नज़र डालते है वास्तविक प्यार पर...!! °…°…°…°…°…°…°…° जब एक छोटी लड़की अपने पापा को बाहर से आया देखकर उनके लिए भागकर एक गिलास पानी का लाये..! यह प्यार है —————— जब सुबह पत्नी, पति के लिए चाय बनाती है, . उस चाय को पति को देने के पहले पहला घूंट पीती है..!! यह प्यार है —————— जब एक माँ अपने बेटे को सबसे बढ़िया मिठाई का टुकड़ा सबसे छुपा कर देती है..!! यह प्यार है..! —————— जब आपका भाई आपको मैसेज करके बोले - घर टाइम पर आ जाना, देर होने पर मुझे तुम्हारी फ़िक्र होती है..!! ये प्यार है । —————— प्यार सिर्फ वह नहीं की लड़का और लड़की एक दुसरे की बांहों में बाँहे डाले सारे शहर का चक्कर लगाए, और अश्लीलता फैलाये..!! —————— दरअसल सच्चा प्यार वह है जिसमे एक दूसरे का ख्याल रखा जाए..!! —————— Agree..?? BHAKTI SAGAR at 09:54 No comments: Share   शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है 3 साल तक- परफ्यूम चाकलेट स्ट्राबेरी ग्रेप्स 3 साल बाद- जानसन पावड़र जानसन क्रीम बेबी लोशन हगीस ड़ायपर 15 साल बाद- झंड़ू बाम विक्स आयोडेक्स मूव 40 साल बाद- अगरबत्ती धुप बत्ती आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये - शादी के पहले – हीरो नं. 1 शादी के बाद – कुली नं. 1 शादी के पहले – मैंने प्यार किया शादी के बाद – ये मैंने क्या किया शादी के पहले – जानेमन मत जाओ शादी के बाद – जान मत खाओ शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए शादी के पहले – कुछ तो बोलो शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो शादी के पहले – आय लव यू शादी के बाद – आज फिर आलू शादी के पहले – मिलने कब आओगी शादी के बाद – मायके कब जाओगी BHAKTI SAGAR at 09:51 No comments: Share   एक सरदार, एक बनिए के यहां शादी में गया। शादी वाले घर के 2 दरवाजे थे। एक दरवाजे पे रिश्तेदार, दुसरे पे दोस्त लिखा था। सरदार, दोस्तों वाले दरवाजे से अंदर गया। आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पे महिला, दुसरे पे पुरुष लिखा था। सरदार पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गया। वहां 2 और दरवाजे थे, एक पे गिफ्ट (gift) देने वाला, दुसरे पे बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था। सरदार बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से अंदर गया। जब देखा तो सरदार बाहर गली में खड़ा था। और लिखा था... शर्म तो आ नहीं रही होगी, बनिए की शादी और मुफ्त (free) में रोटी खाएगा??? जा-जा हवा खा..:' �� BHAKTI SAGAR at 09:50 No comments: Share   राह देखता तेरी बेटी, जल्दीसे तू आना, किलकारी से घर भर देना, सदाही तू मुस्काना, ना चाहूं मैं धन और वैभव, बस चाहूं मैं तुझको तू ही लक्ष्मी, तू ही शारदा, मिल जाएगी मुझको, सारी दुनिया है एक गुलशन, तू इसको महकाना किलकारी से घर भर देना, सदाही तू मुस्काना, बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना, ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना!!!!!!!!!!!!!!!!!!! BHAKTI SAGAR at 09:46 No comments: Share   माँ बारिश की रिमझिम बूंदों में, ख्वाब में और मेरी नींदों में, हर पल तू मुस्काती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। जब-जब धूप का पहरा छाया, तूने अपना आँचल फैलाया, भीड़ हो या हो तन्हायी, साथ है तेरा एहसास दिलाया। अपने ममता के आँचल में, हर मुझे सुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। मेरे नन्हे कदमों की आहट, तेरे ममतामयी दिल की राहत, सब दिन बीते कई मौसम आये, कम न हुई कभी तेरी चाहत, तन्हायी में तेरी ये बातें, आकर मुझे रुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। आज भी मेरे खेल खिलौने, माँ तेरी झलक दिखाते हैं, तेरे साथ में गुजरे पल मेरी माँ, अब भूले नहीं भुलाते हैं, अपनी बांहों के घेरे में, जैसे मुझे झुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। छोङ गई अपने पीछे तू, अपनी अनमिट सी परछाईं, समझ नहीं पाएगी दुनिया, इस रिष्ते की निष्छल गहराई, मेरे मन की छोटी सी बगिया, खुशियों से महकाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। BHAKTI SAGAR at 09:45 No comments: Share   अंग्रेज:- हमने चांद पर पानी और बर्फ की खोज कर ली है... नन्दन :- तो हमें अब सिर्फ दारू और नमकीन लेकर आना है... BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   Saturday, 17 January 2015 1- खुदा प्यार सबको देता है..!! दिल भी सबको देता है..!! दिल में बसनें वाला भी सबको देता है..!! but, दिल को समझने वाला नसीब वालों को ही देता है 2- आज उसने एक बात कहकर मुझे रूला दिया जब दर्द बरदाश नही कर सकते तो मोहब्बत क्यों की... 3- सर्द रात,उसका इंतज़ार और नींद का बोझ, अगर..... मैं मोहब्बत ना करता तो कबका सो चुका होता 4- बुढ़ापे का दुख ,,,, गली मे अब निकलती है वो पोते पोतियाँ लेककर मेरे चश्मा लगाने तक वो ओझल हो ही जाती है 5- मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए मे देखु आईना ओर तू नज़र आए, तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए, ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए.. 6- मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा. 7- छुप छुप के कही पोस्ट मेरी पढती होगी, मेरी तस्वीरों से तंहाई मे लड़ती होगी , जब भी मेरी याद उसे आती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . किसी दुजे नाम से फेसबुक पे आई होगी, ID कोई fake जरूर बनाई होगी, कोई मुझमें कमी निकाले तो वो चिड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . मेरा हर अपडेट उसे अब भी युंही भाता होगा, मेरा अक्स सामने उसके आ ही जाता होगा, जब भी कोई बात उसकी बिगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . लगी मेरी गजलों की लत वो कैसे छुटेगी, डरते -डरते रिक्वेस्ट मुझे भेजी होगी, क्युं छोड़ा मुझे कहकर खुद से झगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . काश कहीं फिर से मिल जाए मुझे, आकर फिर वही प्यार की बात चलाए मुझे, सोच यही मंदिरों में माथा रगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी.... दोस्तों अगर अच्छा लगा हो तो एक LIKE एक COMMENT कर देना.. 8- उन बूढ़ी बुजुर्ग उँगलियों में  कोई ताकत तो ना थी ... मगर मेरा सिर झुका तो काँपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी ... 9- Waade Wafa Karke Kyu Mukar Jaate Hain Yeh Log . Kisi Ke Dil Ko Kyu Tadpaate Hain Yeh Log........... . Agar Dil Lagakar Nibha Nahi Sakte Toh Fir . Kyu Dil Ko Dil Se Lagaate Hain Yeh Log... BHAKTI SAGAR at 10:05 No comments: Share   SAD STORY IN LOVE LADKA aur LADKI car me khamosi se ja rahe the LADKA 1 Letter LADKI ko deta hai LADKI Letter Padhne se pehle hi LADKE ko kheti hai ki Mujhe aab tum se pyar nahi hai, Mai tumhe chhod rahi hu. Achanak ek tez raftar wali car unki car se takra gai LADKA usi waqt mar gaya, LADKKI bach gayi phir LADKI ne wo Letter khola to uske ANKHON se ANSU gir pade. US Letter me likha tha "JIS DIN TUM MUJHE CHHOD DOGI USI WAQT HI MAI MAR JAUONGA" BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   Arz Kiya Hai.... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . 20% To Hum Bachpan Se Kamine The.... . . . 80% Facebook / Twitter / BBM / Whatsup Ki Meharbaani Hai.. BHAKTI SAGAR at 09:42 No comments: Share   Friday, 16 January 2015 ये तो जरूर पढे अगर नही पढा तो बहुत ज्यादा अच्छी सीख खो दोगे॰॰॰॰ जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो, एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना। और.... जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो, किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना। - जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना। और…. जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना। - जब भी अपनी दौलत का अभिमान हो, बाढ़ भूकम्प वाले क्षेत्र से होके आ जाना, और…. जब भी आपको गरीबों पर दया आये, इंसानियत का फ़र्ज़ जरूर निभा आना। - जब अपने रंग-रूप पर बहुत नाज हो, तो 60-70 की हीरोइनों से मिल आना। और.... जब भी कभी बच्चों से प्यार हो,, उन्हें उठाकर दिल से जरूर लगा लेना। - जब भी अपने शरीर पर अभिमान हो, एक फेरा अस्पताल का लगा आना, और.... जब किसी अपाहिज को देखके दर्द हो, उसे इंसानियत का अहसास जरूर करा देना। - जब कभी अपने ज्ञान पर अभिमान हो, एक बार मेन्टल अस्पताल होके आ जाना। और.... जब भी आपको अपने ज्ञान का गुमान हो, किसी अशिक्षित को मुफ्त में पड़ा देना दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर वताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तो को भी पढवाये । BHAKTI SAGAR at 09:35 No comments: Share   एक बार एक लड़की को प्यार हुआ , और उसने चाँद से पूछा ऐ चाँद ये बता , मेरा मेहबूब कैसा हे ?" . . . . . चाँद बोला , पहली बात तो ये के में तेरे बाप का नौकर नहीं हु , दूसरी बात ये के इतनी दूर से मुझे घंटा कुछ दीखता नहीं हे , और तीसरी बात ये के ये प्यार का बुखार जमीन तक ही रखा करो , में कोई पोस्टमैन या मैसेंजर नहीं हु BHAKTI SAGAR at 09:28 No comments: Share   इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .. लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है १- नाम = (स्वर्गीय ) २- लिबास = (कफन ) ३-मकान = ( श्मशान ) जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते ------------------- पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है .. इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!! ----------------- एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है....... और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ********[**********]***** जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते। -------------------- ➖➖➖➖➖ धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह मेसेज... हम और हमारे ईश्वर, दोनों एक जैसे हैं। जो रोज़ भूल जाते हैं... वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को। BHAKTI SAGAR at 09:26 No comments: Share   कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढकर आप लोटपोट हो जायेगेँ... 1. लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है, . . . . . कुत्ते को पत्थर मार लो। कम से कम जवाब तो देता है। 2. लड़कियां भी अजीब होती हैं, तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और... . . . पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती है| 3. लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है... . . . . हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती। 4. कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है, कमबख्त.... . . अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....। 5. जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा, जिस दिन ना करूँ समझ लेना... . . . . कि अगले दिन करूँगा। और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ? 6. अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब.... . . . 'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है। BHAKTI SAGAR at 09:25 No comments: Share   Thursday, 15 January 2015 chota rajan Sir - Kaunsa Panchi sabse Tez udta hai? . . Papu - Hathi . . Sir - Nalayk,Tera Baap kya karta hai..? . . Papu - Chota Rajan ke Gang me shooter hai.. . . . . . . Sir - Shabashhhh.... "Hathi"sahi jawab hai.. BHAKTI SAGAR at 09:48 No comments: Share   Dedicated 2 Boys: Dedicated 2 Boys: . . . Hasino ko apna dil na dena.. . Dil k jazbat ye kya janegi.. . . . . . . . . Kandhe ka Dupatta to sambhalta nahi.. . . . . . . Hmara DIL kya GHANTA Sambhalegi.. BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   घड़ी और पत्नी 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है। 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी। 3. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 6-6 दिखाई देती है। 4. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है। 5. घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 6. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है। 7. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल(बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है। 8. लेकिन सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है। BHAKTI SAGAR at 09:40 No comments: Share   Ek Baar america, china or India ki Police me baat hui ke dekhte hai teeno me sabse Tez kaun hai...??? Uske Baad Ek Khargosh jungle me chora gaya.. America police ne Khargosh ko 2 din me Dhund liya.. Fir China ki Police ne khargosh kodhundne me 1 hafta Laga diya.. Ab India ki Police ki baari aayi Khargosh jungle me chora gaya or Indian Police 2 Mahine tak wapis nai aayi Log unko dhundne pahuche to dekha Indian Police bandar ko ulta latka kar buri tarah Peet rahi thi or Bol rai thi Kabool kar saale tu hi khargosh hai kabool kar... BHAKTI SAGAR at 09:37 No comments: Share   kya aapke toothpast me namak hai.... 2010- kya aapke toothpast me namak hai.... 2013- kya aapke toothpast me namak or nimbu hai? 2016- kya aapke toothpast me namak ,nimbu or chatmasala hai..... . . . 2020- Dal fry special masala wala collgate ,leamon tea wid bskt flav. Collgate,mix veg. Spicy Collgate... . . . . . 2021- kya aapke muh me dant hai...nahi!! To le aaiye ready made Colgate teeth... BHAKTI SAGAR at 09:36 No comments: Share   कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला। वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये। जज: "किताब पेश की जाये।" किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे। जज मुस्कुराते हुए बोला: "बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।" BHAKTI SAGAR at 09:34 No comments: Share   No One is better than Mother Maa: Beta Ager Meri Ankhain Kharab Ho jaye to tum kya karo ge? Beta: Maa tumhain sheher le jaon ga wahan ilaaz kerwaon ga. Maa: Ager phir bhi theek na hui tou? Beta: Maa main paisay kharch kerun ga tumhain Bahir mulk le ja ker Ilaaz karwaon ga.. Maa hass padi..!! Beta: Acha Maa ager meri Ankhain kharab ho jayen to tum kya karogi? Maa: Mere Lal, main tujhe apni ankhain de dungi.. No One is better than Mother!! BHAKTI SAGAR at 09:28 No comments: Share   फौजी: सारे दुश्मन हम से डरते हैं और हम बीवी से। मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूँ और बीवी मेरी। टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूँ और घर में बीवी से सुनता हूँ। ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूँ और घर में बीवी का नौकर। जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूँ और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूँ। दुकानदार: मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है। डॉक्टर: मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है। फेसबुकिया: मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है। अकाउंटेंट: मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है। फैसला आपके हाथ में है... कुंवारे रहो खुश रहो। जो शादी कर चुके हैं वो कुछ नहीं कर सकते। BHAKTI SAGAR at 09:25 No comments: Share   दारू का पहाङा दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू दारू दुनी गिलास - मजा आयेगा खास दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम फाईन दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट गियर दारू पंजे रम - भूल जाओ गम दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन हाँडी दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है रिस्की दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव चिवडा दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ, थांबा दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट पार्टी किसका? BHAKTI SAGAR at 09:24 No comments: Share   भारत का योगदान! एक अमेरिकन भारत घूमने आया तो यहाँ अपने हिंदुस्तानी मित्र से पूछ बैठा, "भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है?" हिंदुस्तानी: अरे अमरीकन सुन... सँसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई, नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी, इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी। सँसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई... नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग"... काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग"। दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए... "नारद जी" जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे... तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे। दुनिया के पहले कमेंटेटर "सँजय" हुए, जिन्होंने नया इतिहास बनाया... महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने सुनाया। दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे "शनिदेव" ने ऐसा आतँक मचाया.. कि "हफ्ता" वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया.. आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते हैं और उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते हैं। अमेरिकन बोला, "दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ, कोई ढँग का आविष्कार हो तो बताओ। जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि। हिंदुस्तानी बोला, "अरे अमरीकन, सर्जरी का क्या खूब याद दिलाया, अरे सर्जरी का आइडिया ही दुनिया को हमने बताया था। तू ही बता "गणेश जी" का ऑपरेशन क्या तेरे बाप से करवाया था।" अमरीकन हडबडाया.. गुस्से में बडबडाया। देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया। तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है। दुनिया में मुल्क कितने ही हो पर सबमें मेरा "भारत" महान है। BHAKTI SAGAR at 09:23 No comments: Share   नहले पे दहला! एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा। देव: कौन हो तुम? करोड़पति: मैं धरती पर करोड़पति था। मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए। देव: स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है? करोड़पति: एक बार मैंने एक भूखी भिखारिन को 10/- रूपये दिए थे। एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को 100/- रुपये दिए थे। देव: और कुछ किया? करोड़पति: और कुछ तो याद नही आ रहा। देव (दूसरे देव से) भाई क्या करें इसका? दूसरे देव: इसके 110/- रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो। BHAKTI SAGAR at 09:21 No comments: Share   Wednesday, 14 January 2015 एक मुर्गी ने भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर अंडा दिया... दोनो दैशो के बीच इस बात को लेकर झगङा हो गया कि अंडा किसका है पाकिस्तानी कहते अंडा हमारा है तो भारतीय इस पर अपना हक जता रहे थे... बाद मे फैसला किया गया कि जिस भी देश के आदमी दुसरी देश की औरतो को ज्यादा किस (चुबंन) करेंगे अंडा उसी का होगा... पहले भारतीयो की बारी आई तो भारतीयो ने 400 पाकिस्तानी औरतो को किस किया... पाकिस्तानी बोले आपने सिर्फ 400 को किया अब हमारी बारी है... तो एक भारतीय जवान बोला :- " अबे ये पकड़ अंडा.... छोटी छोटी बातों पे बहस नहीं करते ������ BHAKTI SAGAR at 18:37 No comments: Share   दौस्तो ये चंद पंक्तियाँ इने एक बार पढना जरुर इनमे क्या खुब लिखा है...

जिन्दगी जिना आशान नही होता बिना संघर्ष कोई महान नही होता जब तक ना पडे हथोडे कि चोट पत्थर भी भगवान नही होता" "गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर, तकदीर मे जो लिखा है उसकी फर्याद न कर... जो होगा वो होकर रहेगा, तु कल की फिकर मे अपनी आज की हसी बर्बाद न कर... हंस मरते हुये भी गाता है और मोर नाचते हुये भी रोता है.... ये जिंदगी का फंडा है बॉस दुखो वाली रात निंद नही आती और खुशी वाली रात .कौन सोता है... इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ" भगवान का दिया कभी अल्त नही होता जो टुट जाए वो संकल्प नही होता हार को लक्षय से दुर रखना क्योँकि जीत का कोई विकल्प नही होता धरती पर भगवान कि तलाश है मालिक तैरा बन्दा कितना नाराज है, क्युँ खोजता है भगवान को, जबकी भगवान कै दुसैरै रुप मै माँ बाप तैरै इतने पास है"!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nice Line

जो पल में मेरे बीत ..