संदेश

दिसंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी शायरी

===> लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी <=== लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी …. ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी …. कुछ ज़रूरतें पूरी ,कुछ ख्वाहिशें अधूरी ….. इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी ===> जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें <=== जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें …. आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें …. ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया …. वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें ===> काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ . <=== काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ … साथ वो बिताया , वो पल मिल जाये चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें क्या पता खाव्बों मैं गुजरा हुआ कल मिल जाएँ ===> गम ने हसने न दिया <=== गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया! ===> जन्नत मैं सब कुछ हैं <=== जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं .. धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं हैं ===> आज तेरी
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है! जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है! तेरे चेहरे की उदासी बता रही है! मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ”

ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो… हर रात की नई सुबा का इंतजार करो वो पल भी आएगा, जिसका आपको इंतजार है बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करना…

Nice Line

प्रेम और पसंद दोनों में क्या अंतर है? इसका सबसे सुन्दर जवाब गौतम बुद्ध ने दिया है: अगर तुम एक फूल को पसंद  करते हो तो तुम उसे तोड़कर रखना चाहोगे। लेकिन अगर उस फूल से प्रेम करते हो तो तोड़ने के बजाय तुम रोज उसमे पानी डालोगे ताकि फूल मुरझाने न पाए। जिसने भी इस रहस्य को समझ लिया समझो उसने पूरी जिंदगी को ही समझ लिया।😊 🌷🌷 jay siya ram🌷🌷 🙏 🙏 🙏 🙏
रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे रब मेरे दिल की ये दुआ हैं मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे “शुभ रात्रि M.s.tilora

देशभक्ति मैसेज

1-कभी सनम को छोड़ के देख लेना* *कभी शहीदों को याद करके देख लेना* *कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो* *मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना*…. … ╰☆╮|| वंदे मातरम || || जय हिंद || ╰☆ 2-Din Aaj Ka Bada Suhana Mausam Bhi Bada Sunehra Hum Sar Pe Bhand Ke Aaye Balidano Ka Yeh Saehra Betaab Hamare Dil Mein Ek Masti Si Chaayi Hai Aaye Desh Alvida Tujhko Kehne Ki Gadi Aayi Hai Mehke Gaye Teri Fiza Mein Hum Banke Hawa Ka Jhoka Kismat Walo Ko Milta Aise Marne Ka Mauka Nikli Hai Barat Saja Hai In Gulab Ka Dola 3-Desh Bhakti, Ek Dujey Ke Liye Pyar Abb Yahan Harr Dil Mein Hain Dekh Lenge Jorr Jitna Bazuein Katil Mein Hain Devta Tum Jitne Bomb Se Udaou Mita Na Sakogey Aaastha Jo Dil Mein Hain Bal, Budhi Aur Vidhya Hai Kann Kann Mein Josh Abb Hamarey Bhi Dil Mein Hain!!! Bhakti Aaur Adbhut Shakti Bass Yehi Hamari Mehfil Mein Hai Dekhna Hai Jorr Kitna Bazuein Katil Mein Hain 4-Tairna hai to samander me tairo, Nadi naalo me kya rakha hai, Tairna hai to samander me tairo, Nadi naalo me kya rakha hai,
-हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ- "जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है। तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।" तजुर्बे ने एक बात सिखाई है- एक नया दर्द ही... पुराने दर्द की दवाई है...!! हंसने की इच्छा ना हो तो भी हसना पड़ता है- कोई जब पूछे कैसे हो...?? तो मजे में हूँ कहना पड़ता है!! ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.... यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती.यहाँ आदमी आदमी से जलता है!!" मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि- पत्थरों को मनाने में, "फूलों का क़त्ल कर आए हम"। गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने "वहाँ एक और गुनाह कर आए हम" जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूं कि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!! एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली.. वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!! सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से.. पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!! सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब.... बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता | जीवन की भाग-दौड़ में - क्य

Maaa

"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है... और "पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है.
जरूर पढ़े... एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली। उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ? उसने कहा "बुद्धि " तुम कहां रहती हो? मनुष्य के दिमाग में। दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ? " लज्जा "। तुम कहां रहती हो ? आंख में । तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ? "हिम्मत" कहां रहती हो ? दिल में । चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ? "तंदुरूस्ती" कहां रहती हो ? पेट में। वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले। उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ? " क्रोध " कहां रहतें हो ? दिमाग में, दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं, तुम कैसे रहते हो? जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं। दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ? उसने कहां -" लोभ"। कहां रहते हो? आंख में। आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो। जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं । तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ? जबाब मिला "भय"। कहां रहते हो? दिल
ये कङवी सच्चाईँ... . नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है, और स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो.... . गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते, और वेटर को टीप देने मेँ गर्व महसूस करते हो.. . माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे सकते, और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो.... . बड़ोँ के आगे सिर ढकने मेँ प्रॉबलम है, लेकिन धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने को भी तैयार हो.. . पंगत मेँ बैठकर खाना दकियानूसी लगता और पार्टियोँ मेँ खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है... . बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है, और गर्लफ्रेँड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हो.. . गरीब की सब्जियाँ खरीदने मेँ इंसल्ट होती है, और शॉपिँग मॉल मेँ अपनी जेब कटवाना गर्व की बात है... . बाप के मरने पर सिर मुंडवाने मेँ हिचकते हो, और 'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हो.... . कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एंटीना कहते हो, और शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते हो.... . किसानोँ के द्वारा उगाया अनाज खाने लायक नहीँ लगता, और उसी अनाज को पॉलिश कर के कंपनियाँ बेचेँ तो क्वालिटी नजर आने लगती है..

बेटी बचाओ

बेटी बचाओ || देश बनाओ || माँ! मैं कुछ कहना चाहती हूँ माँ! मैं भी जीना चाहती हूँ तेरे आँगन की बगिया में चाहती मैं हूँ पलना पायल की छमछम करती माँ! चाहती मैं भी चलना तेरी आँखों का तारा बन चाहती झिलमिल करना तेरी सखी सहेली बन माँ! चाहती बाते करना तेरे आँगन की बन तुलसी चाहती मैं हूँ बढ़ना मान तेरे घर का बन माँ! चाहती मैं भी पढ़ना हाथ बँटाकर काम में तेरे चाहती हूँ कम करना तेरे दिल के प्यार का गागर चाहती मैं भी भरना मिश्री से मीठे बोल बोलकर चाहती मैं हूँ गाना तेरे प्यार दुलार की छाया चाहती मैं भी पाना चहक-चहक कर चिड़ियाँ सी चाहती मैं हूँ उड़ना महक-महक कर फूलों सी चाहती मैं भी खिलना

Dosat vo he

दोस्त वो नहीं जो आपके काम आये दोस्त वो है जो आपकी टी-शर्ट मांग के ले जाए और कभी वापस ना दे जाये ....!! दोस्त वो नहीं जो आपको ट्रीट दे दोस्त वो है जो आपके घर आये और कहे "आज क्या पका है .. जो भी है जल्दी से ला".!! दोस्त वो नहीं जो कॉल करके मिलने आये दोस्त वो है जो घर के सामने आ कर मेसेज करे .."कमीने जल्दी बाहर आ..!! " दोस्त वो नहीं जो साथ बैठ के पीये दोस्त वो है जो खुद नशे मे हो और कहे "साले तुझको चढ गई है .. चल तुझे घर छोड़ दूँ" दोस्त वो नहीं जो जनाजे मे आये दोस्त वो है जो कब्र पर टी-शर्ट ले कर आये और कहे .."नहीं चाहिए तेरा एहसान .. ले अपनी टी-शर्ट .. चल उठ और मेरी दोस्ती वापस कर ..!!

Ek Sach

Ek Sach Chhupa Hota Hai Jab Koi Kisi Ko Kehta Hai Ki.. ‘Mazaak Tha Yaar’ Ek Feeling Chhupi Hoti Hai Jab Koi Kehta Hai. ‘Mujhe Koi Farq Nahi Padta’ Ek Dard Chhupa Hota Hai Jab Koi Kehta Hai.. ‘Its Ok’ Ek Zarurat Chhupi Hoti Hai Jab Koi Kehta Hai.. ‘Mujhe Akela Chhod Do’ Ek Gehri Baat Chupi Hoti Hai Jab Koi Kehta Hai.. ‘Pata Nahi’ Ek Samundar Chhupa Hota Hai Baato Ka Jab Koi.. ‘Khamosh Rehta Hai’ Isi liye ek Open Heart Surgery unit ke baahar likha huwa tha ke.. ‘Agar Dil Khol Lete Apne Yaaro Ke Saath.. To Aaj Kholna Na Padta Auzaro Ke Sath

Love who

Love wo hai jab ham ek nariyal me 2 pipe dal k pite hai.. . . . But.. . . . . Dosti wo hai jab ham ek nariyal me ek pipe dalkar apne dost se kehte hai . "Le be bhikhari pura mat pee liyo..

Sunday, 18 January 2015 Ture Line लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा, आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ। बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल - "बङे हो कर क्या बनना है ?" जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है. “थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!! हंसने की इच्छा ना हो... तो भी हसना पड़ता है... . कोई जब पूछे कैसे हो...?? तो मजे में हूँ कहना पड़ता है... . ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.... यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती... यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!" दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट, ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं, पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नहीं। मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि... पत्थरों को मनाने में , फूलों का क़त्ल कर आए हम गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने .... वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ।। TRUE LINES..... BHAKTI SAGAR at 10:06 No comments: Share   क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है, "जीना छोड़ देता है" ... !! 'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने में" ... ! 'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने में" ... !! 'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी, ... ! ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री"  होगी । मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!  BHAKTI SAGAR at 09:56 No comments: Share   आइये एक नज़र डालते है वास्तविक प्यार पर...!! °…°…°…°…°…°…°…° जब एक छोटी लड़की अपने पापा को बाहर से आया देखकर उनके लिए भागकर एक गिलास पानी का लाये..! यह प्यार है —————— जब सुबह पत्नी, पति के लिए चाय बनाती है, . उस चाय को पति को देने के पहले पहला घूंट पीती है..!! यह प्यार है —————— जब एक माँ अपने बेटे को सबसे बढ़िया मिठाई का टुकड़ा सबसे छुपा कर देती है..!! यह प्यार है..! —————— जब आपका भाई आपको मैसेज करके बोले - घर टाइम पर आ जाना, देर होने पर मुझे तुम्हारी फ़िक्र होती है..!! ये प्यार है । —————— प्यार सिर्फ वह नहीं की लड़का और लड़की एक दुसरे की बांहों में बाँहे डाले सारे शहर का चक्कर लगाए, और अश्लीलता फैलाये..!! —————— दरअसल सच्चा प्यार वह है जिसमे एक दूसरे का ख्याल रखा जाए..!! —————— Agree..?? BHAKTI SAGAR at 09:54 No comments: Share   शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है 3 साल तक- परफ्यूम चाकलेट स्ट्राबेरी ग्रेप्स 3 साल बाद- जानसन पावड़र जानसन क्रीम बेबी लोशन हगीस ड़ायपर 15 साल बाद- झंड़ू बाम विक्स आयोडेक्स मूव 40 साल बाद- अगरबत्ती धुप बत्ती आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये - शादी के पहले – हीरो नं. 1 शादी के बाद – कुली नं. 1 शादी के पहले – मैंने प्यार किया शादी के बाद – ये मैंने क्या किया शादी के पहले – जानेमन मत जाओ शादी के बाद – जान मत खाओ शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए शादी के पहले – कुछ तो बोलो शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो शादी के पहले – आय लव यू शादी के बाद – आज फिर आलू शादी के पहले – मिलने कब आओगी शादी के बाद – मायके कब जाओगी BHAKTI SAGAR at 09:51 No comments: Share   एक सरदार, एक बनिए के यहां शादी में गया। शादी वाले घर के 2 दरवाजे थे। एक दरवाजे पे रिश्तेदार, दुसरे पे दोस्त लिखा था। सरदार, दोस्तों वाले दरवाजे से अंदर गया। आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पे महिला, दुसरे पे पुरुष लिखा था। सरदार पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गया। वहां 2 और दरवाजे थे, एक पे गिफ्ट (gift) देने वाला, दुसरे पे बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था। सरदार बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से अंदर गया। जब देखा तो सरदार बाहर गली में खड़ा था। और लिखा था... शर्म तो आ नहीं रही होगी, बनिए की शादी और मुफ्त (free) में रोटी खाएगा??? जा-जा हवा खा..:' �� BHAKTI SAGAR at 09:50 No comments: Share   राह देखता तेरी बेटी, जल्दीसे तू आना, किलकारी से घर भर देना, सदाही तू मुस्काना, ना चाहूं मैं धन और वैभव, बस चाहूं मैं तुझको तू ही लक्ष्मी, तू ही शारदा, मिल जाएगी मुझको, सारी दुनिया है एक गुलशन, तू इसको महकाना किलकारी से घर भर देना, सदाही तू मुस्काना, बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना, ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना!!!!!!!!!!!!!!!!!!! BHAKTI SAGAR at 09:46 No comments: Share   माँ बारिश की रिमझिम बूंदों में, ख्वाब में और मेरी नींदों में, हर पल तू मुस्काती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। जब-जब धूप का पहरा छाया, तूने अपना आँचल फैलाया, भीड़ हो या हो तन्हायी, साथ है तेरा एहसास दिलाया। अपने ममता के आँचल में, हर मुझे सुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। मेरे नन्हे कदमों की आहट, तेरे ममतामयी दिल की राहत, सब दिन बीते कई मौसम आये, कम न हुई कभी तेरी चाहत, तन्हायी में तेरी ये बातें, आकर मुझे रुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। आज भी मेरे खेल खिलौने, माँ तेरी झलक दिखाते हैं, तेरे साथ में गुजरे पल मेरी माँ, अब भूले नहीं भुलाते हैं, अपनी बांहों के घेरे में, जैसे मुझे झुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। छोङ गई अपने पीछे तू, अपनी अनमिट सी परछाईं, समझ नहीं पाएगी दुनिया, इस रिष्ते की निष्छल गहराई, मेरे मन की छोटी सी बगिया, खुशियों से महकाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। BHAKTI SAGAR at 09:45 No comments: Share   अंग्रेज:- हमने चांद पर पानी और बर्फ की खोज कर ली है... नन्दन :- तो हमें अब सिर्फ दारू और नमकीन लेकर आना है... BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   Saturday, 17 January 2015 1- खुदा प्यार सबको देता है..!! दिल भी सबको देता है..!! दिल में बसनें वाला भी सबको देता है..!! but, दिल को समझने वाला नसीब वालों को ही देता है 2- आज उसने एक बात कहकर मुझे रूला दिया जब दर्द बरदाश नही कर सकते तो मोहब्बत क्यों की... 3- सर्द रात,उसका इंतज़ार और नींद का बोझ, अगर..... मैं मोहब्बत ना करता तो कबका सो चुका होता 4- बुढ़ापे का दुख ,,,, गली मे अब निकलती है वो पोते पोतियाँ लेककर मेरे चश्मा लगाने तक वो ओझल हो ही जाती है 5- मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए मे देखु आईना ओर तू नज़र आए, तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए, ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए.. 6- मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा. 7- छुप छुप के कही पोस्ट मेरी पढती होगी, मेरी तस्वीरों से तंहाई मे लड़ती होगी , जब भी मेरी याद उसे आती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . किसी दुजे नाम से फेसबुक पे आई होगी, ID कोई fake जरूर बनाई होगी, कोई मुझमें कमी निकाले तो वो चिड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . मेरा हर अपडेट उसे अब भी युंही भाता होगा, मेरा अक्स सामने उसके आ ही जाता होगा, जब भी कोई बात उसकी बिगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . लगी मेरी गजलों की लत वो कैसे छुटेगी, डरते -डरते रिक्वेस्ट मुझे भेजी होगी, क्युं छोड़ा मुझे कहकर खुद से झगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . काश कहीं फिर से मिल जाए मुझे, आकर फिर वही प्यार की बात चलाए मुझे, सोच यही मंदिरों में माथा रगड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी.... दोस्तों अगर अच्छा लगा हो तो एक LIKE एक COMMENT कर देना.. 8- उन बूढ़ी बुजुर्ग उँगलियों में  कोई ताकत तो ना थी ... मगर मेरा सिर झुका तो काँपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी ... 9- Waade Wafa Karke Kyu Mukar Jaate Hain Yeh Log . Kisi Ke Dil Ko Kyu Tadpaate Hain Yeh Log........... . Agar Dil Lagakar Nibha Nahi Sakte Toh Fir . Kyu Dil Ko Dil Se Lagaate Hain Yeh Log... BHAKTI SAGAR at 10:05 No comments: Share   SAD STORY IN LOVE LADKA aur LADKI car me khamosi se ja rahe the LADKA 1 Letter LADKI ko deta hai LADKI Letter Padhne se pehle hi LADKE ko kheti hai ki Mujhe aab tum se pyar nahi hai, Mai tumhe chhod rahi hu. Achanak ek tez raftar wali car unki car se takra gai LADKA usi waqt mar gaya, LADKKI bach gayi phir LADKI ne wo Letter khola to uske ANKHON se ANSU gir pade. US Letter me likha tha "JIS DIN TUM MUJHE CHHOD DOGI USI WAQT HI MAI MAR JAUONGA" BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   Arz Kiya Hai.... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . 20% To Hum Bachpan Se Kamine The.... . . . 80% Facebook / Twitter / BBM / Whatsup Ki Meharbaani Hai.. BHAKTI SAGAR at 09:42 No comments: Share   Friday, 16 January 2015 ये तो जरूर पढे अगर नही पढा तो बहुत ज्यादा अच्छी सीख खो दोगे॰॰॰॰ जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो, एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना। और.... जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो, किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना। - जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना। और…. जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना। - जब भी अपनी दौलत का अभिमान हो, बाढ़ भूकम्प वाले क्षेत्र से होके आ जाना, और…. जब भी आपको गरीबों पर दया आये, इंसानियत का फ़र्ज़ जरूर निभा आना। - जब अपने रंग-रूप पर बहुत नाज हो, तो 60-70 की हीरोइनों से मिल आना। और.... जब भी कभी बच्चों से प्यार हो,, उन्हें उठाकर दिल से जरूर लगा लेना। - जब भी अपने शरीर पर अभिमान हो, एक फेरा अस्पताल का लगा आना, और.... जब किसी अपाहिज को देखके दर्द हो, उसे इंसानियत का अहसास जरूर करा देना। - जब कभी अपने ज्ञान पर अभिमान हो, एक बार मेन्टल अस्पताल होके आ जाना। और.... जब भी आपको अपने ज्ञान का गुमान हो, किसी अशिक्षित को मुफ्त में पड़ा देना दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर वताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तो को भी पढवाये । BHAKTI SAGAR at 09:35 No comments: Share   एक बार एक लड़की को प्यार हुआ , और उसने चाँद से पूछा ऐ चाँद ये बता , मेरा मेहबूब कैसा हे ?" . . . . . चाँद बोला , पहली बात तो ये के में तेरे बाप का नौकर नहीं हु , दूसरी बात ये के इतनी दूर से मुझे घंटा कुछ दीखता नहीं हे , और तीसरी बात ये के ये प्यार का बुखार जमीन तक ही रखा करो , में कोई पोस्टमैन या मैसेंजर नहीं हु BHAKTI SAGAR at 09:28 No comments: Share   इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .. लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है १- नाम = (स्वर्गीय ) २- लिबास = (कफन ) ३-मकान = ( श्मशान ) जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते ------------------- पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है .. इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!! ----------------- एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है....... और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ********[**********]***** जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते। -------------------- ➖➖➖➖➖ धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह मेसेज... हम और हमारे ईश्वर, दोनों एक जैसे हैं। जो रोज़ भूल जाते हैं... वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को। BHAKTI SAGAR at 09:26 No comments: Share   कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढकर आप लोटपोट हो जायेगेँ... 1. लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है, . . . . . कुत्ते को पत्थर मार लो। कम से कम जवाब तो देता है। 2. लड़कियां भी अजीब होती हैं, तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और... . . . पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती है| 3. लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है... . . . . हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती। 4. कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है, कमबख्त.... . . अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....। 5. जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा, जिस दिन ना करूँ समझ लेना... . . . . कि अगले दिन करूँगा। और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ? 6. अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब.... . . . 'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है। BHAKTI SAGAR at 09:25 No comments: Share   Thursday, 15 January 2015 chota rajan Sir - Kaunsa Panchi sabse Tez udta hai? . . Papu - Hathi . . Sir - Nalayk,Tera Baap kya karta hai..? . . Papu - Chota Rajan ke Gang me shooter hai.. . . . . . . Sir - Shabashhhh.... "Hathi"sahi jawab hai.. BHAKTI SAGAR at 09:48 No comments: Share   Dedicated 2 Boys: Dedicated 2 Boys: . . . Hasino ko apna dil na dena.. . Dil k jazbat ye kya janegi.. . . . . . . . . Kandhe ka Dupatta to sambhalta nahi.. . . . . . . Hmara DIL kya GHANTA Sambhalegi.. BHAKTI SAGAR at 09:44 No comments: Share   घड़ी और पत्नी 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है। 2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी। 3. घड़ी में जब 12 बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं, लेकिन पत्नी के जब 12 बजते हैं तो एक पत्नी भी 6-6 दिखाई देती है। 4. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है। 5. घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है। 6. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है पत्नी बिगड़ जाये तो मायके जाती है। 7. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल(बैटरी) का प्रयोग होता है और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है। 8. लेकिन सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है। BHAKTI SAGAR at 09:40 No comments: Share   Ek Baar america, china or India ki Police me baat hui ke dekhte hai teeno me sabse Tez kaun hai...??? Uske Baad Ek Khargosh jungle me chora gaya.. America police ne Khargosh ko 2 din me Dhund liya.. Fir China ki Police ne khargosh kodhundne me 1 hafta Laga diya.. Ab India ki Police ki baari aayi Khargosh jungle me chora gaya or Indian Police 2 Mahine tak wapis nai aayi Log unko dhundne pahuche to dekha Indian Police bandar ko ulta latka kar buri tarah Peet rahi thi or Bol rai thi Kabool kar saale tu hi khargosh hai kabool kar... BHAKTI SAGAR at 09:37 No comments: Share   kya aapke toothpast me namak hai.... 2010- kya aapke toothpast me namak hai.... 2013- kya aapke toothpast me namak or nimbu hai? 2016- kya aapke toothpast me namak ,nimbu or chatmasala hai..... . . . 2020- Dal fry special masala wala collgate ,leamon tea wid bskt flav. Collgate,mix veg. Spicy Collgate... . . . . . 2021- kya aapke muh me dant hai...nahi!! To le aaiye ready made Colgate teeth... BHAKTI SAGAR at 09:36 No comments: Share   कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला। वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये। जज: "किताब पेश की जाये।" किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे। जज मुस्कुराते हुए बोला: "बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।" BHAKTI SAGAR at 09:34 No comments: Share   No One is better than Mother Maa: Beta Ager Meri Ankhain Kharab Ho jaye to tum kya karo ge? Beta: Maa tumhain sheher le jaon ga wahan ilaaz kerwaon ga. Maa: Ager phir bhi theek na hui tou? Beta: Maa main paisay kharch kerun ga tumhain Bahir mulk le ja ker Ilaaz karwaon ga.. Maa hass padi..!! Beta: Acha Maa ager meri Ankhain kharab ho jayen to tum kya karogi? Maa: Mere Lal, main tujhe apni ankhain de dungi.. No One is better than Mother!! BHAKTI SAGAR at 09:28 No comments: Share   फौजी: सारे दुश्मन हम से डरते हैं और हम बीवी से। मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूँ और बीवी मेरी। टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूँ और घर में बीवी से सुनता हूँ। ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूँ और घर में बीवी का नौकर। जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूँ और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूँ। दुकानदार: मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है। डॉक्टर: मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है। फेसबुकिया: मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है। अकाउंटेंट: मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है। फैसला आपके हाथ में है... कुंवारे रहो खुश रहो। जो शादी कर चुके हैं वो कुछ नहीं कर सकते। BHAKTI SAGAR at 09:25 No comments: Share   दारू का पहाङा दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू दारू दुनी गिलास - मजा आयेगा खास दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम फाईन दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट गियर दारू पंजे रम - भूल जाओ गम दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन हाँडी दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है रिस्की दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव चिवडा दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ, थांबा दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट पार्टी किसका? BHAKTI SAGAR at 09:24 No comments: Share   भारत का योगदान! एक अमेरिकन भारत घूमने आया तो यहाँ अपने हिंदुस्तानी मित्र से पूछ बैठा, "भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है?" हिंदुस्तानी: अरे अमरीकन सुन... सँसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई, नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी, इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी। सँसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई... नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग"... काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग"। दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए... "नारद जी" जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे... तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे। दुनिया के पहले कमेंटेटर "सँजय" हुए, जिन्होंने नया इतिहास बनाया... महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने सुनाया। दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे "शनिदेव" ने ऐसा आतँक मचाया.. कि "हफ्ता" वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया.. आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते हैं और उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते हैं। अमेरिकन बोला, "दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ, कोई ढँग का आविष्कार हो तो बताओ। जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि। हिंदुस्तानी बोला, "अरे अमरीकन, सर्जरी का क्या खूब याद दिलाया, अरे सर्जरी का आइडिया ही दुनिया को हमने बताया था। तू ही बता "गणेश जी" का ऑपरेशन क्या तेरे बाप से करवाया था।" अमरीकन हडबडाया.. गुस्से में बडबडाया। देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया। तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है। दुनिया में मुल्क कितने ही हो पर सबमें मेरा "भारत" महान है। BHAKTI SAGAR at 09:23 No comments: Share   नहले पे दहला! एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा। देव: कौन हो तुम? करोड़पति: मैं धरती पर करोड़पति था। मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए। देव: स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है? करोड़पति: एक बार मैंने एक भूखी भिखारिन को 10/- रूपये दिए थे। एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को 100/- रुपये दिए थे। देव: और कुछ किया? करोड़पति: और कुछ तो याद नही आ रहा। देव (दूसरे देव से) भाई क्या करें इसका? दूसरे देव: इसके 110/- रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो। BHAKTI SAGAR at 09:21 No comments: Share   Wednesday, 14 January 2015 एक मुर्गी ने भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर अंडा दिया... दोनो दैशो के बीच इस बात को लेकर झगङा हो गया कि अंडा किसका है पाकिस्तानी कहते अंडा हमारा है तो भारतीय इस पर अपना हक जता रहे थे... बाद मे फैसला किया गया कि जिस भी देश के आदमी दुसरी देश की औरतो को ज्यादा किस (चुबंन) करेंगे अंडा उसी का होगा... पहले भारतीयो की बारी आई तो भारतीयो ने 400 पाकिस्तानी औरतो को किस किया... पाकिस्तानी बोले आपने सिर्फ 400 को किया अब हमारी बारी है... तो एक भारतीय जवान बोला :- " अबे ये पकड़ अंडा.... छोटी छोटी बातों पे बहस नहीं करते ������ BHAKTI SAGAR at 18:37 No comments: Share   दौस्तो ये चंद पंक्तियाँ इने एक बार पढना जरुर इनमे क्या खुब लिखा है...

जिन्दगी जिना आशान नही होता बिना संघर्ष कोई महान नही होता जब तक ना पडे हथोडे कि चोट पत्थर भी भगवान नही होता" "गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर, तकदीर मे जो लिखा है उसकी फर्याद न कर... जो होगा वो होकर रहेगा, तु कल की फिकर मे अपनी आज की हसी बर्बाद न कर... हंस मरते हुये भी गाता है और मोर नाचते हुये भी रोता है.... ये जिंदगी का फंडा है बॉस दुखो वाली रात निंद नही आती और खुशी वाली रात .कौन सोता है... इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ" भगवान का दिया कभी अल्त नही होता जो टुट जाए वो संकल्प नही होता हार को लक्षय से दुर रखना क्योँकि जीत का कोई विकल्प नही होता धरती पर भगवान कि तलाश है मालिक तैरा बन्दा कितना नाराज है, क्युँ खोजता है भगवान को, जबकी भगवान कै दुसैरै रुप मै माँ बाप तैरै इतने पास है"!!

भारत का योगदान

एक अमेरिकन भारत घूमने आया तो यहाँ अपने हिंदुस्तानी मित्र से पूछ बैठा, "भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है?" हिंदुस्तानी: अरे अमरीकन सुन... सँसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई, नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी, इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी। सँसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई... नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग"... काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग"। दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए... "नारद जी" जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे... तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे। दुनिया के पहले कमेंटेटर "सँजय" हुए, जिन्होंने नया इतिहास बनाया... महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने सुनाया। दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे "शनिदेव" ने ऐसा आतँक मचाया.. कि "हफ्ता" वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया.. आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते हैं और उनका फोटो दिखाकर
इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .. लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है १- नाम = (स्वर्गीय ) २- लिबास = (कफन ) ३-मकान = ( श्मशान ) जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते ------------------- पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है .. इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!! ----------------- एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है....... और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ********[**********]***** जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते। -------------------- ➖➖➖➖➖ धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह मेसेज... हम और हमारे ईश्वर, दोनों एक जैसे हैं। जो रोज़ भूल जाते हैं... वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को।
ये तो जरूर पढे अगर नही पढा तो बहुत ज्यादा अच्छी सीख खो दोगे॰॰॰॰ जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो, एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना। और.... जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो, किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना। - जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना। और…. जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना। - जब भी अपनी दौलत का अभिमान हो, बाढ़ भूकम्प वाले क्षेत्र से होके आ जाना, और…. जब भी आपको गरीबों पर दया आये, इंसानियत का फ़र्ज़ जरूर निभा आना। - जब अपने रंग-रूप पर बहुत नाज हो, तो 60-70 की हीरोइनों से मिल आना। और.... जब भी कभी बच्चों से प्यार हो,, उन्हें उठाकर दिल से जरूर लगा लेना। - जब भी अपने शरीर पर अभिमान हो, एक फेरा अस्पताल का लगा आना, और.... जब किसी अपाहिज को देखके दर्द हो, उसे इंसानियत का अहसास जरूर करा देना। - जब कभी अपने ज्ञान पर अभिमान हो, एक बार मेन्टल अस्पताल होके आ जाना। और.... जब भी आपको अपने ज्ञान का गुमान हो, किसी अशिक्षित को मुफ्त में पड़ा देना दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर वताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अप
Arz Kiya Hai.... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . . Bigdi Hui Zindgi Ki Bas Itni Si Kahaani Hai.... . . . Wah... Wah... . . 20% To Hum Bachpan Se Kamine The.... . . . 80% Facebook / Twitter / BBM / Whatsup Ki Meharbaani Hai..
1- खुदा प्यार सबको देता है..!! दिल भी सबको देता है..!! दिल में बसनें वाला भी सबको देता है..!! but, दिल को समझने वाला नसीब वालों को ही देता है 2- आज उसने एक बात कहकर मुझे रूला दिया जब दर्द बरदाश नही कर सकते तो मोहब्बत क्यों की... 3- सर्द रात,उसका इंतज़ार और नींद का बोझ, अगर..... मैं मोहब्बत ना करता तो कबका सो चुका होता 4- बुढ़ापे का दुख ,,,, गली मे अब निकलती है वो पोते पोतियाँ लेककर मेरे चश्मा लगाने तक वो ओझल हो ही जाती है 5- मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए मे देखु आईना ओर तू नज़र आए, तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए, ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए.. 6- मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा. 7- छुप छुप के कही पोस्ट मेरी पढती होगी, मेरी तस्वीरों से तंहाई मे लड़ती होगी , जब भी मेरी याद उसे आती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . किसी दुजे नाम से फेसबुक पे आई होगी, ID कोई fake जरूर बनाई होगी, कोई मुझमें कमी निकाले तो वो चिड़ती होगी, लगता है अब भी वो रो पड़ती होगी, . मेरा हर अपडेट उसे अब भी युंही भाता होगा, मेरा अक्स सामने उ

मां

बारिश की रिमझिम बूंदों में, ख्वाब में और मेरी नींदों में, हर पल तू मुस्काती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। जब-जब धूप का पहरा छाया, तूने अपना आँचल फैलाया, भीड़ हो या हो तन्हायी, साथ है तेरा एहसास दिलाया। अपने ममता के आँचल में, हर मुझे सुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। मेरे नन्हे कदमों की आहट, तेरे ममतामयी दिल की राहत, सब दिन बीते कई मौसम आये, कम न हुई कभी तेरी चाहत, तन्हायी में तेरी ये बातें, आकर मुझे रुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। आज भी मेरे खेल खिलौने, माँ तेरी झलक दिखाते हैं, तेरे साथ में गुजरे पल मेरी माँ, अब भूले नहीं भुलाते हैं, अपनी बांहों के घेरे में, जैसे मुझे झुलाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ। छोङ गई अपने पीछे तू, अपनी अनमिट सी परछाईं, समझ नहीं पाएगी दुनिया, इस रिष्ते की निष्छल गहराई, मेरे मन की छोटी सी बगिया, खुशियों से महकाती है माँ, याद मुझे तू आती है माँ।
शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है 3 साल तक- परफ्यूम चाकलेट स्ट्राबेरी ग्रेप्स 3 साल बाद- जानसन पावड़र जानसन क्रीम बेबी लोशन हगीस ड़ायपर 15 साल बाद- झंड़ू बाम विक्स आयोडेक्स मूव 40 साल बाद- अगरबत्ती धुप बत्ती आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये - शादी के पहले – हीरो नं. 1 शादी के बाद – कुली नं. 1 शादी के पहले – मैंने प्यार किया शादी के बाद – ये मैंने क्या किया शादी के पहले – जानेमन मत जाओ शादी के बाद – जान मत खाओ शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए शादी के पहले – कुछ तो बोलो शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो शादी के पहले – आय लव यू शादी के बाद – आज फिर आलू शादी के पहले – मिलने कब आओगी शादी के बाद – मायके कब जाओगी
आइये एक नज़र डालते है वास्तविक प्यार पर...!! °…°…°…°…°…°…°…° जब एक छोटी लड़की अपने पापा को बाहर से आया देखकर उनके लिए भागकर एक गिलास पानी का लाये..! यह प्यार है —————— जब सुबह पत्नी, पति के लिए चाय बनाती है, . उस चाय को पति को देने के पहले पहला घूंट पीती है..!! यह प्यार है —————— जब एक माँ अपने बेटे को सबसे बढ़िया मिठाई का टुकड़ा सबसे छुपा कर देती है..!! यह प्यार है..! —————— जब आपका भाई आपको मैसेज करके बोले - घर टाइम पर आ जाना, देर होने पर मुझे तुम्हारी फ़िक्र होती है..!! ये प्यार है । —————— प्यार सिर्फ वह नहीं की लड़का और लड़की एक दुसरे की बांहों में बाँहे डाले सारे शहर का चक्कर लगाए, और अश्लीलता फैलाये..!! —————— दरअसल सच्चा प्यार वह है जिसमे एक दूसरे का ख्याल रखा जाए..!! —————— Agree..??

Turi line

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा, आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ। बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल - "बङे हो कर क्या बनना है ?" जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है. “थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!! हंसने की इच्छा ना हो... तो भी हसना पड़ता है... . कोई जब पूछे कैसे हो...?? तो मजे में हूँ कहना पड़ता है... . ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.... यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती... यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!" दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट, ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं, पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नहीं। मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि... पत्थरों को मनाने म

Nice Line

क्या खूब लिखा है किसी ने बक्श देता है खुदा उनको जिनकी किस्मत खराब होती है वो हरगिज नहीं बक्शे जाते जिनकी नियत खराब होती है ना मेरा एक होगा ना तेरा लाख होगा ना तारीफ तेरी होगी ना मजाक मेरा होगा गरूर ना कर शाहे शरीर का मेरा भी खाक होगा तेरा भी खाक होगा ज़िंदगी भर ब्रांडेड ब्रांडेड करने वालो याद रखना कफ़न का कोई ब्रांड नहीं होता कोई रो कर दिल बहलाता है कोई हसकर दर्द छुपता है क्या करामात है कुदरत का ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है और मुरदा तैर कर दिखता है मोत को देखा तो नहीं पर शायद वो बहुत ख़ूबसूरत होगी कम्भखत जो भी उससे मिलता है जीना छोड़ देता है गजब की एकता देखी लोगो की ज़माने में जिन्दो को गिराने में और मुरदु को उठाने में ज़िंदगी में ना जाने कौन सी बात आखरी होगी ना जाने कौन सी रात आखरी होगी मिलते जुलते बाते करते रहो यारो एक दूसरे से ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी होगी

My life my Rules

चित्र

Good night

चित्र

अनमोल वचन

🙏 गायत्री मंत्र कब  ज़रूरी है ☀सुबह उठते वक़्त 8 बार ❕✋✌👆❕अष्ट कर्मों को जीतने के लिए !! 🍚🍜 भोजन के समय 1 बार❕👆❕ अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए  !!                          🚶 बाहर जाते समय 3 बार ❕✌👆❕समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए    !!   👏 मन्दिर में 12 बार ❕👐✌❕ प्रभु के गुणों को याद करने के लिए !!       😢छींक आए तब गायत्री मंत्र  उच्चारण ☝1 बार  अमंगल दूर करने के लिए !!                                          सोते समय 🌙 7 बार  ❕✋✌ ❕सात प्रकार के भय दूर करने के लिए !!                                  कृपया सभी बन्धुओं को प्रेषित करें 👏👏  !!!ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है। अ उ म् । "अ" का अर्थ है उत्पन्न होना, "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, "म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना। ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है। ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है। जानीए ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग... 1. ॐ और

Pasand he muje

पसंद है मुझे उन लोगो से हारना. जिनकी जीत★ मेरे हारने से★ पहली ★बार हुई हो..!!”

जो पल में मेरे बीत ..

जो पल मेरे बीत गए... वो तेरे हो गये,,,,, जो आयेगें.. उनमें तू अपना वास रखना.... नहीं रहना मुझे "मशहूर" होकर इस दुनिया में.... "मेरे कान्हा" बस तू "अपने" चरणों में मुझको दास रखना। 💞जय श्री राधे कृष्णा
चित्र

Suresh Kumar Suthar

http://sureshkumarsuthar.blogspot.in/search/label/https%3A%2F%2Fm.facebook.com%2Fsureshkumarsuthar.suresh.3%3Fref%3Dbookmarks

GOOD MORNING

"इश्क के सहारे जिया नहीं करते, गम के प्यालों को पिया नहीं करते, कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे, जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते." 
चुगली करना मानसिक कमजोरी है जो रिश्तों मे डर ओर संशय पैदा करती है ....बचे l किसी की प्रशंसा करनी नही आती है तो चुगली तो मत करो ..... अनावश्यक पाप वृत्ति से बचे ....! शुभ रात्रि जय श्री विश्वकर्मा
इंसान कहता है,अगर पैसा हो तो में कुछ करके दिखाऊ, और पैसा कहता है,तू कुछ कर के दिखा तो में आऊ… 🌷🌴🌹🍁🍃💘🌺🙏🏻🌻🌾💐🌿

Kapde ho giye Sote

👗 कपड़े हो गए छोटे 🙈 लाज कहा से आए 🌾 रोटी हो गई ब्रैड 💪 ताकत कहा से आए 🌺 फूल हो गए प्लास्टिक के 😔 खुशबू कहा से आए 👩 चेहरा हो गया मेकअप का 👸 रूप कहाँ से आए 👨 शिक्षक हो गए टयुशन के 📚 विद्या कहाँ से आए 🍱 भोजन हो गए होटल के ✊ तंदरुस्ती कहाँ से आए 📺 प्रोग्राम हो गए केबल के 🙏 संस्कार कहाँ से आए 💵 आदमी हो गए पैसे के 🙉 दया कहाँ से आए 🏭 धंधे हो गए हायफाय 🎁 बरकत कहाँ से आए 👳 भक्ति करने वाले स्वार्थी हो गए 👤 भगवान कहाँ से आए 👫 रिश्तेदार  हो गये व्हाट्सऐप के 💃🏃 मिलने कहाँ से आए 😂😂😪😥😰😂😂 : मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच...... "अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता.. उपवास अन का नही विचारों का करे.... इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है! 🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄 आज का विचार: चिड़िया जब जीवित रहती है            तब वो चिंटी🐜 को खाती है चिड़िया जब मर जाती है तब            चींटिया उसको खा जाती है। ☝ इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि

JAY SRI KRISHNA

"भक्ति" हाथ पैरो से नहीं होती है! "वर्ना विकलांग कभी नहीं कर पाते! "भक्ति ना ही आँखो से होती है! "वर्ना सूरदास जी कभी नहीं कर पाते! "ना ही भक्ति बोलने सुनने से होती है! "वर्ना "गूँगे" "बहरे" कभी नहीं कर पाते! "ना ही "भक्ति" धन और ताकत से होती हैं! "वर्ना गरीब और कमजोर कभी नहीं कर पाते! "भक्ति" केवल भाव से होती है! "एक अहसास है "भक्ति" "जो हृदय से होकर विचारों में आती है! "और हमारी आत्मा से जुड़ जाती है! "भक्ति" भाव का सच्चा सागर है! "जय श्री कृष्णा" 🌷श्री कृष्ण शरणम्  ममः🙏